पर्यावरण सेना की मुहिम का जोरदार असर, साइकिल पर शादी रचाने पहुंचा दूल्हा

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 09:44 AM (IST)

प्रतापगढः यूपी के प्रतापगढ में पर्यावरण सेना की मुहिम का जोरदार असर समाज में दिख रहा है। दरअसल यहां एक दूल्हे ने अपनी शादी में साइकिल चलाकर पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। बारात का स्वागत भी अनोखे अंदाज में हुआ। बरातियों का स्वागत रुद्राक्ष की माला देकर की गई। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में बाराती मौजूद रहे।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, मामला मांधाता ब्लाक के दानपुर गांव का है। जहां वेद प्रकाश तिवारी ने अपने बेटे प्रदीप कुमार का रिश्ता घर से 3 किमी दूर रवींद्रनाथ मिश्र की बेटी मुदिता से तय किया था। ग्रीन शादी से प्ररेणा लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता वेद प्रकाश तिवारी ने अपने बेटे की बारात साइकिल पर ले जाने का मन बनाया क्योंकि वह समाज में पर्यावरण बचाने का संदेश देना चाहते थे।
PunjabKesari
पर्यावरण सेना प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रान्तिकारी ने कहा कि फिजूलखर्ची और अन्न की बर्बादी से हमारा पर्यावरण बिगड़ रहा है। समय की मांग है कि हम प्रदूषण मुक्ति के लिए प्राकृतिक संसाधनों के बर्बादी को रोकते हुए पर्यावरण संरक्षण का प्रयास करें, जिससे पीढ़ियों को धरती पर जीवन मिलता रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static