कार-बाइक नहीं बल्कि इस मांग को लेकर धरने पर बैठा दूल्हा

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 04:01 PM (IST)

महोबाः उत्तर प्रदेश के महोबा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हा कार या बाइक के लिए नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर घोड़ी से उतरकर धरने पर बैठ गया। वहीं अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, कुरारा गांव से रविवार शाम महोबा शहर में बारात आई थी। दूल्हा अरविंद घोड़ी पर सवार था। अचानक उसकी नजर धरना दे रहे लोगों पर पड़ी तो वह घोड़ी से उतरकर अनशनकारी युवाओं के बीच पहुंच गया। दूल्हे ने बारातियों से ठहरने की बात कही और खुद धरने पर बैठ गया। अरिवंद ने कहा कि बुंदेलखंड काफी पिछड़ा है।

दूल्हे ने कहा कि यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, इसलिए युवाओं की मांग जायज है। योगी सरकार को यहां मेडिकल कॉलेज जरूर खोलना चाहिए। 10 मिनट धरने पर बैठने के बाद दूल्हा बारात लेकर चला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static