रेशम हत्याकांड: रुखसाना नकवी के आधार कार्ड से खुलासा, पति-पत्‍नी की तरह रहते थे दोनों

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 04:25 PM (IST)

लखनऊः बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ता रेशम सिंह हत्‍याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रेशम सिंह के भाई ने बीजेपी की महिला नेता रुखसाना नकवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल और तेज कर दी है।

उल्लेखनीय है कि, रविवार 14 जुलाई को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सरफराजगंज में रहने वाली बीजेपी नेता रुखसाना नकवी के घर पर कार्यकर्ता रेशम सिंह का शव मिला था। बता दें कि 2019 के चुनाव के दौरान रेशम की रुखसाना से मुलाकात हुई थी। मृतक का बीजेपी नेता के घर आना जाना था। गुरुवार को गुलजार ने पुलिस को रुखसाना का आधार कार्ड दिखाया। जिसमें, रुखसाना नकवी के पति के रूप रेशम सिंह का नाम दर्ज है। दोनों की एक फोटो भी मिली है, जिसमें वह हिल स्टेशन में घूमते और आलिंगन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
PunjabKesari
रेशम सिंह के भाई ने रुखसाना पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पति पत्नी की तरह रहते थे। इसका उनके पास सुबूत भी है जिसे उन्‍होंने पुलिस को मुहैया करवाया है। उन्‍होंने बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस इन साक्ष्‍य के आधार पर आगे की जांच करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static