Gyanvapi Controversy: CM योगी के बयान पर भड़के मौलाना सुफियान निज़ामी, दी ये नसीहत
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 04:02 PM (IST)

Gyanvapi Controversy, (अनिल कुमार सैनी): ज्ञानवापी मस्जिद मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान सोमवार को सामने आया है। सीएम ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहा जाएगा तो विवाद बढ़ेगा।’ सीएम योगी के इस बयान के सामने आने के बाद सियासी गहमागहमी काफी बढ़ गई है। अब इस बयान पर दारुल उलूम के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने नसीहत देते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है, कानून के दायरे में चल रहा है तो नहीं लगता है कि किसी भी ऐसे शख्स को जो जिम्मेदार ओहदे पर बैठा हुवा हो उसको कोर्ट के बाहर जाकर किसी भी तरह की बात करनी चाहिए।
निज़ामी के अनुसार, ज्ञानवापी मस्जिद मामला में सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक हिंदू और मुस्लिम पक्ष अपने-अपने तथ्य अपने सबूतों को रखने की कोशिश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी यह बात कही थी कि जब तक निर्णय ना आ जाए मस्जिद में जो लोग नमाज पढ़ने आ रहे हैं उनको नमाज से ना रोका जाए। एएसआई के सर्वे की बात कही गई कि मस्जिद को कोई नुकसान ना पहुंचे तो जाहिर सी बात है मामला कोर्ट में है कानून के दायरे में चल रहा है तो नहीं लगता है कि किसी भी ऐसे शख्स को जो जिम्मेदार ओहदे पर बैठा हुवा हो उसको कोर्ट के बाहर जाकर किसी भी तरह के बात करनी चाहिए।
कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाए
उन्होंने कहा कि कोई भी मुसलमान किसी भी इबातगाह को तोड़कर न तो मस्जिद बनाता है और न सही समझता है। यही बात जब राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के समय कहीं गई थी तो सुप्रीम कोर्ट ने अपने बयान में कहा था कोई भी मंदिर तोड़कर मस्जिद तामीर नहीं की गई। इसलिए हमारा यह मानना है कि मुसलमान किसी की भी इबादतगाह को तोड़कर मस्जिद की तामीर नहीं करता है। निज़ामी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद का मामला कोर्ट के दायरे में है, कोर्ट में सुनवाई चल रही है, सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक सुनवाई जारी है इसलिए यह अपील है कि इस मसले को विवादित मसला और हिंदू या मुसलमान के दरमियान का कोई मुद्दा ना बनाया जाए और कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाए।