ज्ञानवापी से जुड़े 2 मामलों में सुनवाई आज, तहखाने की छत की मरम्मत के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 11:45 AM (IST)

वाराणसी: ज्ञानवापी से जुड़े 2 मामलों में आज दोपहर 2 बजे जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी। इनमें तहखाने की छत की मरम्मत और अन्य स्थानों के सर्वे की मांग को लेकर सुनवाई होगी। दरअसल, ये याचिका मंदिर न्यास की तरफ से दायर की गई थी। मंदिर न्यास ने अनहोनी की आशंका जताई थी।

पुजारी ने फोटो भेजकर दी थी तहखाने के जर्जर होने की जानकारी
शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास के अनुसार, व्यास जी के तहखाने के पुजारी ने फोटोग्राफ भेजकर बताया कि पूजा स्थल के पास पत्थर से बनी दीवारें और छत पुरानी, जर्जर है। छत से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। छत पर लगे एक पत्थर की बीम में दरार पड़ गई है।

मंदिर न्यास ने अनहोनी की जताई थी आशंका
व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद ज्ञानवापी में नमाजियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। इसके चलते छत के ऊपर दबाव बढ़ा है। गत 15 फरवरी को नमाज के समय एकत्र भीड़ के दबाव से छत में कंपन हुआ और विग्रह चबूतरे के ठीक बगल एक पत्थर टूट कर गिर गया। ऐसी स्थिति में पुजारियों को गंभीर चोट लगने की आशंका है। लिहाजा, पूजा स्थल के छत की अंदर से मरम्मत आवश्यक है। इसी मामले में आज दोपहर जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static