टैंकर और कार में भीषण टक्कर, रिटायर्ड दरोगा समेत दो की मौत...2 घायल

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 03:21 PM (IST)

Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में शुक्रवार को कार और गैस भरे टैंकर की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने बताया कि क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास जलालाबाद की ओर से आ रही कार सामने से आ रहे गैस भरे टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक सौरव कुमार (32) और सेवानिवृत्त दरोगा रामपाल (62) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना में घायल दो महिलाओं को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मीना ने बताया कि दुर्घटना के बाद जलालाबाद शाहजहांपुर मार्ग पर जाम लग गया इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर दोनों वाहनों को से हटकर किनारे किया इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया।

वहीं, आज लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर एक ई-रिक्शा पर गिर गई। जिससे ई-रिक्शा ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दकही बाईपास पर सुबह करीब 9:30 बजे उस समय घटी जब सवारियों से भरा ई-रिक्शा जा रहा था। तभी तेज गति से आ रहा एक स्कॉर्पियो वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ गई और उसने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा ड्राइवर समेत 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत देखते हुए दोनों को वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही शुरू की। पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुसलाम ने कहा कि अधेड़ मृतक की पहचान गुरुदीन निषाद (55) और ई-रिक्शा चालक की पहचान राजेश (40) के रूप में हुई है, जबकि 62 वर्षीय तीसरे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static