फ़िरोज़ाबाद में एक लाख रुपए के लिए हत्या: आरोपियों ने पहले मृतक को शराब पिलाई, फिर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर सिर में मार दी गोली

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 10:15 PM (IST)

Firozabad News, (अरशद अली): उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना मटसेना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छह महीने पहले खेत में मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
PunjabKesari
बता दें कि फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में संदिग्ध हालत में मिला था। मामले की गुत्थी लंबे समय से उलझी हुई थी, जिसे अब मटसेना पुलिस ने सुलझा लिया है। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस केस की जांच के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई थीं।
PunjabKesari
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक की हत्या 1 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर की गई थी। आरोपियों ने पहले मृतक को शराब पिलाई, फिर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर उसके सिर में गोली मार दी और शव को मटसेना क्षेत्र में फेंक दिया गया। मौके से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, रस्सी और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static