फ़िरोज़ाबाद में एक लाख रुपए के लिए हत्या: आरोपियों ने पहले मृतक को शराब पिलाई, फिर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर सिर में मार दी गोली
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 10:15 PM (IST)

Firozabad News, (अरशद अली): उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना मटसेना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छह महीने पहले खेत में मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में संदिग्ध हालत में मिला था। मामले की गुत्थी लंबे समय से उलझी हुई थी, जिसे अब मटसेना पुलिस ने सुलझा लिया है। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस केस की जांच के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई थीं।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक की हत्या 1 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर की गई थी। आरोपियों ने पहले मृतक को शराब पिलाई, फिर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर उसके सिर में गोली मार दी और शव को मटसेना क्षेत्र में फेंक दिया गया। मौके से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, रस्सी और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।