अवैध संबंध के चलते पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 05:13 PM (IST)

Hamirpur Crime News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को कुरारा कस्बे में फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज से घटना का खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के कुरारा कस्वा निवासी कामता कोरी(35) की हत्या कर दी गई। वह अपने निजी ट्रैक्टर से व्यवसाय कर जीवन यापन करता था। ट्रैक्टर चलाने के लिए उसने कस्बे के ही बीरेंद्र कोरी को रख लिया था। उसी समय कामता कोरी की पत्नी अंजू व बीरेंद्र कोरी के अवैध संबंध हो गए। इसी बात को लेकर कामता व उसकी पत्नी से रोजाना विवाद होता रहता था।      

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- हापुड़ में कुत्तों का आतंक: स्कूल जा रही छात्राओं को काटा, बचाने गए राहगीरों पर भी बोला जानलेवा हमला
- 'हम अति आत्मविश्वास के कारण घोसी उपचुनाव हारे' नतीजों पर डिप्टी CM केशव का आया रिएक्शन


मृतक की बहन ने दर्ज कराया मुकदमा
पत्नी व ट्रैक्टर चालक ने कामता को बीच से हटाने का फैसला किया और कल देर रात दोनों ने मिलकर सोते वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसी ट्रैक्टर से लाश को कुरारा कस्बे में फेंक दी। पुलिस को जानकारी होने के बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच में खुलासा किया। पत्नी व ट्रैक्टर चालक ने हत्या करना स्वीकार किया है। मृतक की बहन रानी पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static