हापुड़ः DM अदिति सिंह ने बेटा बनकर निभाया कर्तव्य, पिता को दी मुखाग्नि
punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 12:48 PM (IST)

हापुड़ः आज 21 सदी में बेटियां पिता के लिए बेटों से भी बढ़कर हो गई हैं। सफलता का परचम तो विश्व में लहरा ही रही हैं इसके साथ ही वह तमाम ऐसे काम कर रही हैं जो कि पिता मां-बाप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने पिता के निधन के बाद ब्रजघाट गंगा तट पर नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि अदिति सिंह के 74 वर्षीय पिता धनन्जय प्रताप सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। ब्रजघाट गंगा तट पर उन्होंने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान सीडीओ उदय सिंह, एडीएम जयनाथ यादव, एएसपी सर्वेश मिश्रा, एसडीएम विजय वर्धन तोमर, सत्यप्रकाश, विशाल यादव, तहसीलदार सुरेन्द्र प्रताप यादव इओ संजीवन राम यादव, के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। उनके पिता धनन्जय प्रताप सिंह भारत सरकार में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास