हरदोई: अज्ञान वाहन की टक्कर में घर लौट रहे 3 मजदूरों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 03:39 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में  3 लोगों की मौत हो गई। तीनों राजमिस्त्री थे और रविवार की सुबह काम से वापस लौट रहे थे।

बता दें कि रविवार की सुबह 7 बजे जहानीखेड़ा से तीन मजबूर वापस आ रहे थे। वहीं रास्ते में पडरवा गांव से पहले पिहानी की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं घटना को सुनकर मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

मृतकों के परिजनों ने बताया कि राजकुमार, संजय व बबलू जहानीखेड़ा में राजगीर मिस्त्री का काम कर रहे थे। राजकुमार संजय बबलू तीनों विवाहित है और बच्चे भी हैं। तीनों हरियावां विकासखंड के जरेली के मजरा रायपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। शनिवार की शाम घर से जहानीखेड़ा काम करने के लिए बता कर गए थे। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने घटना की बिंदुवार जांच करके सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात वाहन का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बैंक व पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में 7:00 से 7:30 तक के सभी वाहनों की जानकारी ली जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static