हरदोईः बाढ़ राहत शिविर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, प्रभावितों को बांटी राहत सामाग्री

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 05:29 PM (IST)

हरदोई: रविवार को बिलग्राम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर डीएम एसपी के साथ पहुंचे और बाढ़ राहत कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की।

PunjabKesari

बाढ़ राहत शिविर लिया जायजा, प्रभावितों को सभी जरूरी चीजें मुहैया कराने का दिया निर्देश-
जिले के प्रभारी व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर रविवार को हरदोई के बिलग्राम पहुंचे और उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ ही राहत शिविर का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन घरों में पानी भर गया है और खाने-पीने आदि की समस्या है उन्हें सुबह-शाम खाने की व्यवस्था कराये और पानी बढ़ने पर ग्रामवासियों को स्कूल आदि सुरक्षित स्थानों पर पहुंचायें। ग्रामवासियों सहित मवेशियों के लिए भूसा, चारे आदि की भी व्यवस्था कराने के आदेश दिए।

PunjabKesari

बाढ़ प्रभावित गांवों में चिकित्सकों की टीम भेजी जाये
उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के जीवन की सुरक्षा करना है। उन्होंने निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित गांवों में चिकित्सकों की टीम भेजी जाये और खांसी, बुखार, जाड़ा, सिरदर्द, आंख दर्द आदि जरूरी दवाओं का वितरण करायें। उन्होंने कहा कि सीएचसी डाक्टरों के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के मवेशियों की जांच एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए पशु विभाग के चिकित्सकों की भी डियुटी लगायी जाये।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static