Hardoi: तेज रफ्तार टेम्पो और वैगनआर कार में हुई भीषण टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत...टुकड़ों में बटे शव
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 01:14 PM (IST)

हरदोई (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर एक तेज रफ्तार टेम्पो और वैगनआर कार में भीषण टक्कर हो गई है। जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि, मृतकों के शव कई टुकड़ों में बट गए। यह हादसा लखनऊ-हरदोई रोड पर ट्रामा सेंटर के पास हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।