हरदोईः चैयरमैन और विधायक के समर्थकों के बीच हुआ बवाल, हुई फायरिंग

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 01:49 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार की देर शाम को चैयरमैन और विधायक समर्थकों के बीच बवाल हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से ईंट पत्थरों के साथ जमकर फायरिंग हुई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की।

मामला मल्लावां कस्बे में चौराहे का है। यहां बीजेपी विधायक आशीष सिंह के समर्थकों का नगर पालिका अध्यक्ष अंकित जायसवाल के भाई सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू के साथ गुरुवार को विवाद हो गया। मामला शांत होने के बाद शुक्रवार को फिर से दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिंग भी हई। जिसमें 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल 25 लोगों को शांति भंग की आशंका में अपनी हिरासत में लिया है, जिनमें नगरपालिका के अध्यक्ष भी शामिल हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static