Hardoi News: तीन अंतर्जनपदीय समेत 6 शातिर चोर गिरफ्तार, दिन में रेकी कर ऱात में घटना को देते थे अंजाम...नगदी समेत बाइक व जेवर बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 06:07 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में हरदोई की संडीला और मल्लावां पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय समेत 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और 1 लाख 25 हजार की नकदी भी बरामद की है। दरअसल मल्लावां में शातिर चोरों ने कई घरों और दुकानों को निशाना बनाया था।
PunjabKesari
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि मल्लावां और संडीला क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासे के लिए एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार व सीओ सण्डीला और बिलग्राम के निकट पर्यवेक्षण में सण्डीला व मल्लावां पुलिस को ऑपरेशन सुरंग के तहत टीमों को गठित कर लगाया गया था। मल्लावां पुलिस की टीम क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग में मुस्तैद थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र में हो रही चोरियों में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे 3 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर उन्नाव से मल्लावां की तरफ आ रहे हैं जिनके पास कुछ सामान भी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए सुल्तानपुर पुलिया पर पहुंचकर घेराबंदी की गई।
PunjabKesari
इसी बीच तीन व्यक्ति बांगरमऊ की तरफ से आते दिखे जिन को रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल मोड़कर इन लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया। इन लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम सौरभ पुत्र उमाकांत निवासी सैदापुर थाना बांगरमऊ उन्नाव, चाँदबाबू पुत्र अयूब व आजाद उर्फ फुल्ला पुत्र साबुद्दीन निवासी बीबीपुर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर बताया। इनके पास तलाशी में 44 हजार की एक मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद हुआ। इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने मल्लावां इलाके में चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया की गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे झाड़ियों में जेवर आदि छुपाया है। पुलिस ने वहां से ज्वैलरी 81 हजार की नगदी आदि बरामद की एएसपी ने बताया कि दिन में यह लोग रेकी करते थे और रात में दुकानों व मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 
PunjabKesari
इसी प्रकार संडीला पुलिस भी क्षेत्र में मौजूद थी तभी पुलिस को सूचना मिली उन्नाव रोड पर नहर पुलिया के पास कुछ लोग मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई तो नहर पुलिया के निकट 3 लोगों को खड़ा देखा गया और इन्हें पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम विनोद पुत्र रामपाल निवासी ग्राम वाहिदपुर थाना बेनीगंज, बाबू पुत्र लालता निवासी ग्राम कनौरा आट थाना अतरौली व पप्पू पुत्र भील निवासी उन्नाव तिराहा थाना संडीला। एएसपी ने बताया पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि यह सभी लोग गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरों के द्वारा चोरी की गई नकदी को इन लोगों ने आपस में बाट लिया था जो खर्च हो गई थी। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static