Hardoi News: मेला देखकर वापस लौट रहे युवक को चोर समझ कर पीटा, वीडियो वायरल, 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 11:23 PM (IST)

Hathras News, (मनोज): हरदोई जिले में एक युवक को ग्रामीणों द्वारा चोर समझकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?
घटना मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौसगंज मार्ग स्थित बीकापुर कट के पास की है। जानकारी के अनुसार, थाना माधौगंज क्षेत्र के ग्राम भिठाई निवासी शोभित कुमार अपने दो साथियों के साथ कहली का मेला देखकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और चोरी के संदेह में गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

युवक की सफाई भी नहीं सुनी
पीड़ित लगातार अपनी सफाई देता रहा कि वह केवल मेला देखकर लौट रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी और मारपीट जारी रखी। मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

तीन आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित शोभित कुमार की तहरीर पर मल्लावां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और गोसवा गांव के तीन आरोपियों—संतोष कुमार, आशीष पटेल और सोनू—को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी दरोगा राधेश्याम व उनकी टीम द्वारा की गई।

पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई है, क्योंकि हाल ही में गांवों में चोरी की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static