Hardoi News: पैसे मांगने पर कोतवाल ने रेस्टोरेंट संचालक को जड़ा थप्पड़, Video वायरल
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 01:40 AM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में संडीला कोतवाल की गुंडई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कोतवाल नित्यानंद सिंह ने रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट की है। काउंटर पर पैसे देने के लिए कहने पर नाराज कोतवाल ने संचालक के थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला जिले की कोतवाली संडीला इलाके में हाईवे पर स्थित डायमंड हवेली रेस्टोरेंट का है। दरअसल, कोतवाल नित्यानंद सिंह अपने परिवार के साथ डायमंड हवेली रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। इस दौरान वह सादी वर्दी में थे जिनको रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने पीछे ले जाकर बैठा दिया। खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने पैसे काउंटर पर देने के लिए कह दिया। जिससे नाराज कोतवाल नित्यानंद सिंह ने संचालक नफीस के थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट संचालक के साथ कहासुनी होती हुई दिखाई दे रही है। जिसके बाद संडीला कोतवाल उसके थप्पड़ जड़ देते हैं फिर भी कुछ बात होती रहती है। इस दौरान कोतवाल पैसे देते है और संचालक पैसे लेकर जाता हुआ दिखाई देता है।
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। इस तरह से हुई हरकत से रेस्टोरेंट संचालक काफी परेशान है और उसने उच्चाधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसकी जांच सीओ संडीला द्वारा की जा रही है। अब तक जो जानकारी मिली है उसमें यह तथ्य जानकारी में आया है कि जो होटल कर्मी है वह नशे में था और अन्य ग्राहकों के साथ बदतमीजी कर रहा था, इंस्पेक्टर मौके पर वहां शादी वर्दी में थे उनको वह पहचान नहीं पाया, इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। इसमें सत्यता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।