Hardoi News: गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज छात्रा का करता था मानसिक शोषण

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 04:24 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में हरदोई के सांडी थाना इलाके में गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसको मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया। इस दौरान आरोपी शिक्षक को निजी कार में बैठाकर वीआईपी व्यवस्था के साथ लाया गया।
PunjabKesari
दरअसल, इस शिक्षक के द्वारा अपनी ही छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कर उसको परेशान कर दिया गया था। परेशान छात्रा ने मामले की शिकायत परिजनों से की थी जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का यह मामला सांडी थाना क्षेत्र का है। सांडी कस्बे के श्री देव दरबार आश्रम इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा के साथ लगातार अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया।
PunjabKesari
छात्रा को प्रैक्टिकल के नंबर के नाम पर ब्लैकमेल किया जाने लगा। शिक्षक व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता था और छात्रा को धमकी देकर मानसिक शोषण भी कर रहा था। परेशान होकर छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे और शिकायती पत्र दिया। एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static