Hardoi News: बारह दिन से लापता था युवक, पड़ोसी के घर में सीवर चैंबर में मिला शव; पिता ने हत्या का लगाया आरोप

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 01:14 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): जिले के कछौना थाना इलाके में 12 दिन से लापता एक युवक का शव गांव के ही एक युवक के मकान के सीवर टैंक में पड़ा पाया गया। बदबू आने पर लोगों को जानकारी हुई जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घर का ताला तोड़कर शव को बरामद किया। शव सड़ी गली अवस्था में मिला है। परिजनों ने युवक पर घर से ले जाकर हत्या करने और शव को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य को एकत्र किया है।
PunjabKesari
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात कछौना कोतवाली इलाके के शिवपुरी गांव में हुई है। यहां के रहने वाले महेश के 23 वर्षीय पुत्र अवधेश का शव गांव के ही कौशल के घर में बने सीवर टैंक के चेम्बर में पाया गया। अवधेश को कौशल उसके घर से करीब 12 दिन पहले अपने साथ लेकर गया था। घर से बुलाकर ले जाने के बाद से अवधेश का जब पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी थी साथ ही कौशल से पूछताछ भी हुई लेकिन वह कोई उत्तर न देकर घर में ताला बंद कर फरार हो गया। शुक्रवार को कौशल के घर से भयंकर बदबू आने पर लोगों को कुछ शक हुआ तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कछौना पुलिस मौके पर पहुंची।
PunjabKesari
कौशल का घर बंद था और ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर पिछले दरवाजे से पुलिस ने सीवर टैंक खुलवाया तो उसमें से सड़ी गली अवस्था में अवधेश का शव पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार सीओ बघौली विकास जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किये। यहां गांव पहुंचकर अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से जानकारी ली। मृतक के परिजनों ने कौशल पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है।
PunjabKesari
हत्या का कारण कौशल के 10 हजार रुपये अवधेश पर बाकी होना बताया जा रहा है। दोनों ही गाजियाबाद में नौकरी करते थे। अवधेश 28 अगस्त को घर आया है जबकि कौशल पहले से गांव आया हुआ था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static