Hardoi News: तालाब में पुलिस जीप पलटने से महिला सिपाही की मौत: युवक को बचाने में ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा; चौकी इंचार्ज समेत 3 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 12:02 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई से बड़ी खबर सामने आई है। कासिमपुर थाना इलाके में संडीला- मल्लावां मार्ग पर पुलिस की सरकारी जीप बेकाबू होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गई। हादसे में जीप में सवार उप निरीक्षक व तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से दो सिपाहियों को गंभीर हालत में संडीला रेफर किया गया। जहां महिला सिपाही की मौत हो गई। घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना की जानकारी पर एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। हादसे के बाद क्रेन मंगाकर जीप को तालाब से बाहर निकाला गया।
PunjabKesari
बता दें कि कासिमपुर थाना में तैनात उप निरीक्षक प्रणवीर सिंह 27, सिपाही शुभम कुमार 20, मनोज कुमार 24, महिला सिपाही शशि सिंह 30 मंगलवार की देर शाम गौसगंज चौकी की सरकारी जीप लेकर किसी काम से निकले थे। संडीला- मल्लावां मार्ग पर गौसगंज के पास अचानक सड़क पर आए युवक को बचाने में जीप बेकाबू होकर तालाब में पलट गई। इस हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
PunjabKesari
हादसा देख स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तालाब से बाहर निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां से हालत गंभीर होने पर महिला सिपाही शशि सिंह व शुभम को संडीला सीएचसी रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने शशि को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना की जानकारी पर एसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल लिया। हादसे के बाद क्रेन मंगाकर जीप को तालाब से बाहर निकाला गया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static