Hardoi: आकाशीय बिजली गिरने से पुरोहित की मौत, रामचरित मानस पाठ कर वापस घर जा रहे थे कमलेश
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 04:19 PM (IST)

हरदोई (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) की बिलग्राम कोतवाली (Bilgram Kotwali) इलाके में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक पुरोहित (Purohit) की मौत (Died) हो गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी (City Magistrate Prashant Tiwari) ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है और मुआवजे में आगो की कार्यवाही की जा रही है।
फूलमती मंदिर से रामायण का पाठ कर घर जा रहे थे कमलेश
बता दें कि बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहटी खुर्द गांव निवासी 45 वर्षीय कमलेश पाठक पुत्र रामसनेही की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि वह फूलमती मंदिर से रामायण का पाठ कर वापस घर जा रहे थे। अचानक खराब हुए मौसम के बाद अकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर है, मुआवजे आदि की सम्पूर्ण कार्यवाई की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल