यूपी में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाएगा समरसता पखवाड़ा: रालोद
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 07:14 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) छह से 23 दिसंबर तक समरसता पखवाड़ा मनाएगा। रालोद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का घटक दल है। रालोद की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रामाशीष राय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रालोद छह दिसम्बर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के ‘परिनिर्वाण दिवस' से 23 दिसम्बर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस' तक समरसता एवं समता भाईचारा बनाये रखने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक जिले में आयोजित करेगा, जिसके लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी।
राय ने यह भी कहा कि 31 दिसंबर तक पूरे प्रदेश की क्षेत्रीय/जिला/महानगर कमेटियों का गठन पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को यहां हुई रालोद की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया गया। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर जिस तरह कार्यकर्ताओं और जनता ने एकजुट होकर राजग को जीत दिलाई, उसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद दिया गया।
राय ने कहा कि रालोद की प्रदेश कार्यसमिति ने आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया, जिसके लिए व्यापक स्तर पर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है। उन्होंने कहा कि इससे राजग को मजबूती मिलेगी और 2027 (विधानसभा चुनाव) में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राजग गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगा और फिर से सरकार बनायेगा।