हाथरस कांड: आरोपियों के घर पहुंची CBI की टीम, कर रही है पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 01:03 PM (IST)

हाथरसः हाथरस मामले में सीबीआई गुरुवार को आरोपियों के परिवार से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंच गई है। उनके परिवार से पूछताछ लगातार जारी है। परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बता दें कि हाथरस केस में सीबीआई जांच का पांचवां दिन है। सुबह जांच टीम के दो अफसर चंदपा कोतवाली पहुंचे। यहां करीब 25 मिनट पुलिसकर्मियों से पूछताछ के बाद वे आरोपियों के परिवार से पूछताछ करने के लिए बूलगढ़ी गांव पहुंचे हैं। 

इतना ही नहीं अलीगढ़ और हाथरस के उन डॉक्टरों से भी पूछताछ की जा सकती है, जिन्होंने पीड़ित की जांच और इलाज किया था। सीबीआई ने बुधवार को पीड़ित के दोनों भाइयों और पिता से करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static