हाथरस कांड: गैंगरेप मामले में बिटिया का इलाज करने वाले डॉक्टर व CMO को किया गया निलंबित
punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 02:38 PM (IST)

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप मामले में बिटिया का इलाज करने वाले जे.एन. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व सीएमओ पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने डॉक्टर व सीएमओ को निलंबित कर दिया है। खास बात ये है कि दोनों को सस्पेंड करने का फैसला सीबीआई टीम की जांच के बाद लिया गया है। बता दें कि बीते दिनों जांच के लिए सीबीआई मेडिकल कॉलेज पहुंची थी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक डॉक्टर व सीएमओ के निलंबन के बाद मेडिकल कॉलेज में बड़ा आंदोलन हो सकता है। जिसकी वजह से कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती है।