पुलिस विभाग में पौने 2 वर्ष पूर्व हुए तबादले के आधार पर कार्यमुक्त करने पर HC ने लगाई रोक

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 03:36 PM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पुलिस विभाग में पौने दो वर्ष पूर्व हुए तबादले के आधार पर वर्ष 2021 में पारित किए गए कार्यमुक्त आदेश के अमल पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने इसके साथ तबादला आदेश 12 जुलाई 2019 के क्रियान्वयन पर भी रोक लगा दी है। कहा गया है कि तबादला आदेश के इतने लम्बे समय के बाद उसके आधार पर रिलीव (कार्यमुक्त) करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।       

न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने सिविल सिविल पुलिस गोरखपुर में बतौर हेड कान्सटेबिल तैनात चंदन कुमार सिंह की याचिका पर यह आदेश दिया। याची के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम का तर्क था कि याची का तबादला 12 जुलाई 2019 को गोरखपुर से जीआरपी, लखनऊ एस पी स्थापना ने एडीजी, पुलिस स्थापना, पुलिस मुख्यालय लखनऊ की तरफ से सेवा की आवश्यकता के आधार पर किया था। कहा गया था कि याची को इस आदेश के बाद भी गोरखपुर में ही रोके रखा गया था। अब लगभग पौने दो वर्ष बीत जाने के बाद याची को डीआइजी/एस एस पी गोरखपुर के एक मार्च 2021 के आदेश से कार्यमुक्त किया जाना अकारण व औचित्यहीन है।       

उच्च न्यायालय ने याचिका को स्वीकार कर पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। सरकार से इस याचिका पर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह इस याचिका पर सुनवाई 22 को करेगी। अदालत ने याची को गोरखपुर में ही सेवा में बने रहने का आदेश दिया है तथा कहा है कि याची को नियमित उसके वेतन का भुगतान किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static