जन्मदिन पार्टी में हड़कंप! सूट-बूट में अंदर घुसे युवक ने हीरे का हार उड़ा लिया — CCTV में कैद हुई चौंकाने वाली चोरी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:18 AM (IST)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पल्लवपुरम फेज-1 के रहने वाले सुभाष बंसल की बेटियों के जन्म की खुशी में आयोजित पार्टी के दौरान एक शातिर चोरी का मामला सामने आया है। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चोरी की वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 14 नवंबर की शाम लगभग 8 बजे हुई। दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित रिसॉर्ट में आयोजित पार्टी में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और मेहमान मौजूद थे। सभी बच्चों की खुशी में आशीर्वाद देने और गिफ्ट देने में व्यस्त थे। इसी दौरान, सूट-बूट पहनकर आए एक युवक ने पार्टी में घुसकर डिस्प्ले में रखी ज्वेलरी पर नजर डाली। कुछ समय बाद उसने मौका पाते ही हीरे जड़ा हार उठाया और उसे अपने कोट में छुपा लिया।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक ज्वेलरी का डिब्बा खोलता है, हार उठाता है और तेजी से भागने लगता है।
महिला ने देखा और मचाया शोर
जैसे ही वह बाहर निकलने लगा, पास बैठी एक महिला ने चोरी देख ली और शोर मचाया। पार्टी में मौजूद लोग तुरंत सतर्क हो गए और आरोपी के पीछे दौड़े, लेकिन वह तेज रफ्तार से फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की दो टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं और जल्द ही उसकी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

