सिर गायब, शरीर पर एक कपड़ा नहीं...रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का क्षत विक्षत शव, पहचानना भी हुआ मुश्किल, आखिर क्या हुआ इस बेनाम के साथ!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 04:33 PM (IST)
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में मंगलवार को रेल की पटरी के पास एक अज्ञात युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बकुल्हा रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला का सिर गायब था तथा उसके शरीर पर वस्त्र भी नहीं थे। पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 3 ASP हुए इधर से उधर, मिली नई जिम्मेदारी; 1 का ट्रांस्फर कैंसल, यहां देखें लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस स्तर के अफसरों का ट्रांस्फर हो रहा है। इसी कड़ी में पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा रहा है। 3 अपर पुलिस अधीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इस लिस्ट में शामिल आलोक कुमार जायसवाल का पहले किया गया ट्रांस्फर कैंसल कर दिया गया है...पढ़ें पूरी खबर....

