भगवा कपड़ा पहन हिंदू कथाओं में जाता था मुस्लिम गैंग, महिलाओं के साथ करते थे कांड...खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:01 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने एक गैंग का खुलासा किया है, जो भगवा वस्त्र पहनकर हिंदू कथाओं में शामिल होते थे। कथा सुनने आई महिलओं को निशाना बनाकर गायब हो जाते थे। सबसे बड़ी बात ये है कि इस गैंग में एक को छोड़कर सभी आरोपी मुस्लिम है। फिलहाल को आरोपियों के पास से कई चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं।

विस्तार से जानिए कैसे झोंकते थे आखों में धूल
आपको बता दें कि इस शातिर गिरोह एक साथ झुंड में आते थे और सभी लोग भगवा वस्त्र पहनकर आते थे। धार्मिक वस्त्र धारण करने से उन पर किसी को शक भी नहीं होता था। फिर महिलाओं की घेराबंदी करते और भीड़ का फायदा उठाते हुए चेन काट कर गायब हो जाते। चोर इतने शातिर थे कि महिलाओं को उनके हाथ के सफाई की भनक भी नहीं लगती थी।

मामला जब थाने पहुंचा...
जिले के किरतपुर कस्बे में 24 सितंबर को भागवत कथा का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में एक ही दिन 3 महिलाओं की सोने की चेन चोरी हो गई थी। जिसका रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। आरोप लगाया था कि किसी ने उनकी पत्नी के गले से तीन तोले वजन की सोने की चेन काट ली. उसी दिन दो अन्य लोगों ने भी अपनी सोने की चेन चोरी होने की रिपोर्ट लिखा।  तो पुलिस ने दो टीमें बना कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की।

कैमरे से खुला भेद
पुलिस जब मामले की तह में घुसने की कोशिश की तो सबसे पहले भागवत कथा में लगे सीसीटीव को चेक किया। फुटेज देखा गया कि जिन 3 महिलाओं की चेन कटी थी उनके आस-पास 7 लोग बैठे हुए थे। सातों की हरकतों को देखकर उनपर शक हुआ।  कथा सुनने की जगह ध्यान कहीं और ही है। पुलिस ने इनके फोटो फुटेज निकाल कर एआई टैक्नोलॉजी से वेरीफिकेशन शुरू किया तो तीन लोगो की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई।

किरतपुर के रहने वाले आरोपी
पुलिस ने तीनों का पता निकाला तो पता चला कि किरतपुर के ही रहने वाले हैं. राहिमीन अशरफ की पत्नी और अकरम की पुत्री है, शहबाज मिर्दगान मौहल्ले का और फैसल किरतपुर से सटे हसनपुर का है. पुलिस ने तीनों को पकड कर पूछताछ की तो पता चला कि इनके गैंग का यही काम है. मंदिर, धार्मिक आयोजनों, कथाओं में शामिल होकर भीड़ का फायदा उठाते हुए सोने की ज्वेलरी उड़ाना.

और लोगों की भी हुई गिरफ्तारी
पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बतया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान , पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद,आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ शामिल हैं. पुलिस टीमों ने सभी बताई जगहों से बाकि सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी, चार सोने के कंगन, सोने के दो जोड़ी टाप्स, सोने के झुमके एक चेन और उन्नतीस हजार रुपये बरामद हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static