लखीमपुरखीरी में स्वाइन फ्लू का रोगी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 06:44 PM (IST)

लखीमपुरखीरीः शहर के एक व्यक्ति को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि होने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है।

शहर के मो आतिफ की स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही खीरी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने चिकित्सकों की एक टीम को तुरंत शहर के उस इलाके में भेजा जहां आतिफ और उनका परिवार रहता है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि मरीज का इलाज लखनऊ में चल रहा है और उसके संपर्क में रहने वाले उसके घर वालों और पड़ोसियों को स्वाइन फ्लू रोधी दवाइयां दे दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में स्वाइन फ्लू का कोई भी मरीज नहीं पाया गया था।

सीएमओ ने बताया कि आरिफ को स्वाइन फ्लू का संक्रमण दुबई से होने की आशंका है जहां वह एक कंपनी में काम कर रहा था। वह चार सितंबर को भारत आया था। लखनऊ में जांच के दौरान उसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static