20 सेकेंड का खौंफनाक Video: घोड़ा हवा में 8 फीट ऊपर उछला और 20 फीट दूर जाकर गिरा...कार के उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 03:28 PM (IST)

बागपत: यूपी के बागपत जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में एक घोड़े की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर जैसे ही घोड़ा गाड़ी सड़क पर चढ़ा वैसे ही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बग्गी से घोड़ा अलग हो गया, लगभग 8 फीट हवा में उड़ा और 20 फीट दूर जाकर गिरा।
यह पूरी घटना जिले के कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर मोड़ के पास सोमवार सुबह हुई। हादसे में घायल एक महिला सहित दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर रिफर किया गया है। इस वीडियो को देखकर आप सिहर जाएंगे। इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर यूजर्स हादसे की भयावहता को बयां कर रहे हैं।
घोड़ा हवा में 8 फीट ऊपर उछला और 20 फीट दूर जाकर गिरा... बागपत का ये एक्सीडेंट दहला देगा#Baghpath pic.twitter.com/CQLaUKm1Y9
— Aviral Singh (@aviralsingh15) December 9, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर हमेशा की तरह से आवाजाही चल रही थी। तभी अचनाक से एक घोड़ा गाड़ी सड़क पर आ गया। इस बीच, पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार की घोड़ा बुग्गी से जोरदार टक्कर हो जाती है। हादसा होते ही घोड़ा हवा में उछल जाता है। कार के परखच्चें उड़ जाते हैं। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि मौके पर चीख पुकार मच जाती है। आसपास मौजूद लोगों को इस नजारे पर विश्वास ही नहीं हो रहा था।