हेमा मालिनी ने की सैंडल पहनकर पूजा-अर्चना, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 08:40 AM (IST)

मथुरा: 55 लाख की लागत से श्रीकृष्ण जन्मस्थान के समीप बने जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन करने आईं सांसद हेमा मालिनी विवादों में घिर गई हैं। यहां उन्होंने सैंडल पहनकर पूजा के कार्यक्रम में भाग लिया तो वहीं पूजा कराने वाले पंडित जी नीचे बैठे-बैठे ही मंत्रों का उच्चारण करते रहे। मजेदार बात यह रही कि पूजास्थल पर सैंडल पहनकर खड़ी रही सांसद का कोई विरोध करने की हिम्मत भी नहीं जुटा सका।

यहां एक और खास बात का जिक्र भी जरूरी है। हाल ही में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का गाड़ी से प्रसाद का नारियल फेंकते हुए वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने इसे धर्म का अपमान बताते हुए ज्योतिरादित्या सिंधिया पर निशाना साधा लेकिन अब भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी कुछ ऐसा ही कर गईं। हेमा मालिनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होना भी शुरू हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static