तेज रफ्तार का कहर, लील ली बाइक सवार 2 युवकों की जान
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 11:34 AM (IST)
बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच के दरगाह शरीफ क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात दरगाह शरीफ इलाके के पन्द्रहवां मील निवासी चार युवक दो मोटरसाइकिलों पर घर लौट रहे थे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में 30 वर्षीय अशोक और 35 वर्षीय तीर्थ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।