हिंदू जागरण मंच ने DM व पुरातत्व विभाग को भेजा नोटिस, मकबरे की खुदाई कर गंगेश्वर शिव मंदिर पुन स्थापित करने की रखी मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 12:57 PM (IST)

Farrukhabad News (दिलीप कुमार): ज्ञानवापी का मामला अभी थमा नहीं कि फर्रुखाबाद से एक और ऐसा ही मामला सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, हिंदू जागरण मंच ने जिलाधिकारी व पुरातत्व विभाग को नोटिस भेज कर कहा है कि 650 वर्ष पूर्व मुगल शासकों द्वारा गंगेश्वर महादेव का अस्तित्व मिटा कर मकबरे में तब्दील किया गया था। नोटिस देकर जिलाधिकारी व पुरातत्व विभाग से मकबरे की खुदाई कराने की अपील की है। मजार स्थल की खुदाई करवाकर उसकी सही वस्तु स्थिति का आकलन कर गंगेश्वर नाथ शिव मंदिर हिंदू धर्म के अनुयायियों को सौंप कर पुनः स्थापित किए जाएं।

PunjabKesari

बता दें कि कायमगंज के रहने वाले प्रदीप सक्सेना का कहना है कि फर्रुखाबाद के तहसील कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊ रसीदाबाद रौजा  मोहल्ला में गंगेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर था। सनातन धर्म के अनुयायी इस मंदिर में काफी समय से पूजा अर्चना करते रहे थे। शिव भक्तों में यह मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु है, यह कालांतर में मुस्लिम आकादाताओं ने हिंदू धर्म की आस्था के केंद्र बिंदु मंदिर को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया। तमाम मुस्लिम शासकों ने कई मंदिरों को तोड़कर मस्जिद मजार का रूप दे दिया।

PunjabKesari

मुस्लिम समाज ने शिवलिंग पर जबरदस्ती बनाई मजार: प्रदीप सक्सेना
प्रदीप सक्सेना का कहना है कि इस छेत्र के बुजुर्ग बताते हैं कि ग्राम पंचायत मऊ रसीदाबाद में स्थित गंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर क्रूर मुस्लिम शासकों ने तुड़ावकर उस पर मजार का निर्माण करवा दिया। इस तरह मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की नियत से गंगेश्वर मंदिर में मजार रूप दिया है। आज भी दिन के मौके में पर विभिन्न मौके पर मंदिर में तमाम से विद्यमान है इसके अलावा स्थल और अनेक मंदिर होने का साक्ष्य उपलब्ध है यह है कि विपक्षी बाजार स्थल की खुदाई करवाकर सही आकलन करने की कार्रवाई की जानी चाहिए।1607 ईस्वी में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवलिंग के ऊपर जबरदस्ती मजार बना दी थी।

PunjabKesari

'मजार स्थल की करवाई जाए खुदाई'
उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के बुजुर्गों के बुजुर्ग बताते चले आ रहे हैं कि मंदिर के अंदर शिवलिंग वाले स्थान पर मजार मुस्लिम शासकों द्वारा बनाई गई है। बल्कि स्थल पर मंदिर का स्वरूप कायम है। नोटिस प्राप्ति के 60 दिन के अंदर आप विपक्ष को सूचित किया जाता है कि मजार स्थल की खुदाई करवाकर उसकी सही वस्तु स्थिति का अलग आकलन कर गंगेश्वर नाथ शिव मंदिर हिंदू धर्म के अनुयायियों को साफ कर पुनः स्थापित किए जाएं अन्यथा बाद में गुजरने मियाद मेरा मोकिल आपके प्रति गणों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में मुकदमा स्थापित करेगा। जिससे मेरा मोकिल वादी एवं आप पर भक्ति गण प्रतिवादी होंगे। मुकदमे में होने वाले समय खर्च की जिम्मेदारी आप सब विपक्षियों की होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static