कन्हैया लाल गुप्ता हत्याकांड को लेकर हिन्दू संगठन सड़क पर उतारा, राजस्थान सरकार का फूंका पुतला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 01:50 PM (IST)

बुलन्दशहर: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल गुप्ता की हत्या के बाद आरोपियों के विरोध की आग उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुकी है।  हिन्दू संगठन ने आरोपी की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर कर जमकर राजस्थान के खिलाफ नारे बाजी की। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि"कन्हैया हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है" जैसे नारों के साथ आवाज को बुलंद की। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपकर मामले में आपत्ति जताई।  संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार का पुतला भी फूंकते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मृतक शख्स ने 10 दिन पूर्व नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट लिखा था। वहीं आरोपियों ने हत्या के बाद सोशल मीडिया अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है। उसके बाद से उदयपुर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीम दाविश दे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static