UP: हाथ में शराब की बोतल... हिस्ट्रीशीटर की बर्थडे पार्टी में जमकर थिरके दारोगा और सिपाही, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 03:46 PM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस महकमे की छवि को धूमिल कर देने वाला मामला सामने आया है। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीमा चौकी के प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर आरोप है कि वे एक हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक की जन्मदिन पार्टी में शराब की बोतल के साथ डांस कर रहे थे। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

पुलिसकर्मी के हाथ में शराब की बोतल
बता दें कि वायरल हुए 22 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बार में कुछ लोग संगीत पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में मौजूद एक व्यक्ति की पहचान इरशाद मलिक के रूप में हुई है, जो साहिबाबाद थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। खास बात यह है कि उसके साथ डांस करते हुए कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं, जो सादी वर्दी में हैं। एक पुलिसकर्मी के हाथ में शराब की बोतल भी नजर आ रही है। साथ ही कुछ युवतियाँ भी नाचती हुई दिखाई देती हैं, जिन्हें बार बालाएं बताया जा रहा है।

तीन आपराधिक मामलों में वांछित है इरशाद मलिक
इरशाद मलिक पर दो गौकशी और एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। वह साहिबाबाद थाने का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। ऐसे अपराधी की निजी पार्टी में पुलिसकर्मियों की उपस्थिति ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कार्रवाई में चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी आशीष जादौन समेत तीन सिपाहियों – अमित, योगेश और ज्ञानेंद्र – को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही गई है। सूत्रों के मुताबिक, इरशाद मलिक न सिर्फ पुलिसकर्मियों से मेल-जोल रखता था, बल्कि वह सीमा चौकी प्रभारी की स्कॉर्पियो गाड़ी भी चलाता था। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या पुलिस और अपराधियों के बीच गठजोड़ बन चुका है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static