Sant Premanand: ''फिर खिले प्रेमानंद महाराज के मुख पर मुस्कान....'', लखनऊ में SP ऑफिस के बाहर लगी होर्डिंग, संत की सलामती के लिए सपाईयों की अनोखी पहल

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 05:54 PM (IST)

लखनऊ/Sant Premanand: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। देश ही नहीं दुनियाभर में उनके कई फॉलोअर्स हैं। रात्रि पदयात्रा के दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भक्त घंटों लाइनों में इंतजार करते हैं। हालांकि पिछले कई दिनों से महाराज की तबियत सही नहीं चल रही है। जिसके चलते लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे हैं। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी और नेता तक महाराज के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

इसी बीच, समाजवादी पार्टी द्वारा भी संत की सलामती और मुस्कान के लिए दुआ की गई है। सपा कार्यालय से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें कार्यालय के बाहर बड़ी होर्डिंग लगाई गई है। होर्डिंग पर लिखा है, “हे प्रभु ऐसे दीजिए कृपा की छांव” और “फिर खिले प्रेमानंद जी के मुख पर मुस्कान की छांव।" अब ये पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें : गर्दन, ठोड़ी, सीने में 15 वार, सांस नली काटी...'करन' की पसली और फेफड़ा फाड़ा; थाने के नल पर धोए खून से सने हाथ, कातिल 'असद' का खौफनाक कबूलनामा 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक युवक की इस कदर निर्मम हत्या की गई कि कातिल का कबूलनामा सुन हर किसी की रूह कांप गई। जिले के जवां इलाके में शनिवार को करन नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद रविवार को दिनभर माहौल गरमाया रहा। आरोपी युवक को खंडहर मकान में खींच ले गए और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद युवक की गर्दन काटी। फिर सीने और शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। पुलिस ने शनिवार रात को ही मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.... पढ़ें पूरी खबर...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static