वाराणसी: श्रमजीवी ट्रेन में बम की अफवाह से हड़कंप, जांच के बाद रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 11:29 AM (IST)

वाराणसीः नई दिल्ली से बिहार के राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार तड़के बम रखने होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आरपीएफ, जीआरपीएफ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से करीब डेढ़ घंटे तक पूरे ट्रेन की सघन तलाशी ली, लेकिन कहीं भी बम या कोई अन्य संदिग्ध चीज नहीं मिली। जांच के बाद ट्रेन को अपने गणतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के तत्काल बाद बाद तड़के करीब तीन बजकर 50 मिनट पर उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित नियंत्रण में सूचना मिली कि ट्रेन में बम रखा हुआ है। इस आधार पर करीब सुबह साढ़े चार बजे वाराणसी के शिवपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को जांच के लिए रोका गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल डॉग स्वॉयड एवं बम निरोधक दस्ता समेत तमाम संबंधित सुरक्षाकर्मी शिवपुर स्टेशन पर पहुंचे। जांच के बाद कोई अन्य संदिग्ध चीज नहीं मिलने पर ट्रेन को अपने गणतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static