भीषण हादसा...खड़े कैंटर में घुसी पुलिस वैन; चार पुलिसकर्मियों और एक कैदी समेत 5 की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:07 AM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर आरोपी को लेकर जा रही पुलिस की वैन खड़े कैंटर से टकरा गई, इस हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक कैदी की मौत हो गई। जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

यह हादसा थाना लोधा क्षेत्र के बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड पर फिरोजाबाद से बुलंदशहर जाते हुए हुआ। पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन द्वारा मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर के मुलजिम गुलशनवर को पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे। पुलिस वैन चिकावटी मोड पर खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में एक दरोगा-तीन कांस्टेबल और एक कैदी की मौत हो गई। एक सिपाही घायल हो गया, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

हादसे में गई इनकी जान
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एसआई रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर ,चालक सिपाही चंद्रपाल व मुलजिम गुलशनवर की मौके पर मौत हो गई और सिपाही शेरपाल सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static