दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 12:08 PM (IST)

सहारनपुर: दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे (Delhi-Yamunotri Highway) पर एक बाइक की कार से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटनास्थल पर ग्रामीणों ने कार सावर को पकड़कर पीटने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई।
जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी नसीम (26) अपनी मां नसीरा (50), भाभी तरन्नुम (25), भतीजी रिजा (3) और भतीजा रय्यान (4) बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब बाइक जाटोवाला गांव के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नसीम और रिजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान नसीरा और तरन्नुम दम तोड़ दिया जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए रियान को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार के लोग रिश्तेदारी में किसी के अंतिम संस्कार से होकर वापस घर लौट रहे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता