बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत...9 घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 05:19 PM (IST)

Bulandshahr Road Accident (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर एनएच 91 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक रोडवेज बस के बीच ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

PunjabKesari

बता दें कि देहात थाना क्षेत्र के अड़ौली तिराहे पर एक बेक़ाबू ट्रक ने साहिबाबाद डिपो की रोडवेज़ बस को ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह, एसपी सिटी, एएसपी समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
वहीं, बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह ने बताया कि साहिबाबाद डिपो की बस बदायूं से यात्रियों को सवार करके दिल्ली जा रही थी। इस दौरान अलीगढ़ की ओर जा रहे नागालैंड नंबर ट्रक ने बुलंदशहर देहात के अड़ौली तिराहे पर बस को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई है वह सभी बदायूं के निवासी थे, जबकि घायलों में भी अधिकतर लोग बदायूं के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static