मैनपुरी में हुआ भीषण सड़क हादसाः लहसुन लेकर मंडी जा रहा ट्रैक्टर पलटा, ट्राली के नीचे दबकर दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 11:12 AM (IST)

मैनपुरीः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर लहसुन लादकर मंडी जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग ट्रॉली ने नीचे दब गए। जब तक उन्हें ट्रॉली के नीचे से निकाला गया, दोनों की मौत हो गई। जबकि अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और ACS वित्त के खिलाफ HC ने जारी किया वारंट, आज होगी पेशी

बता दें कि, यह हादसा मैनपुरी के घिरोर में हुआ। जहां के रतवा निवासी किसान शेर बहादुर सिंह की लहसुन की फसल बिघरई निवासी संजय मिश्रा अपने पुत्र विदित के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से घिरोर ले जा रहा था। जहां पर कुरावली घिरोर मार्ग पर जाते समय नवनिर्मित पेट्रोल पंप के पास नगला केहरी के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। ट्रॉली के नीचे चालक संजय मिश्रा 48 वर्षीय और ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा मजदूर अवनीश कुमार 35 वर्ष पुत्र रामौतार दब गए। हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दोनों को ट्रॉली के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP Weather News: अगले 24 घंटे में लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत, IMD ने 14 जिलों में बारिश के जताए आसार

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
इस हादसे में ट्रैक्टर चालक का पुत्र जो ट्रॉली में बैठा था वह दूर जाकर गिरा, जिससे घायल हो गया। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती किया। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल जायजा लिया और दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static