गोंडा: अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही, एड्स रोगी के बेड पर लिख दिया HIV+

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 12:05 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एड्स मरीजों के पहचान को उजागर न करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एड्स पीड़ित मरीज की पहचान को उजागर किया गया।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में एक एचआईवी पॉजिटिव युवक को इलाज के लिए भर्ती किया गिया। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने मरीज के बेड पर HIV+ का स्टीकर भी लगा कर उसकी पहचान को सार्वजनिक कर दिया। मीडिया ने जब इस मामले में अस्पताल के स्टाफ की नर्स से बात की तो उसने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल बाद में इस स्टीकर को हटा दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पहचान तो सार्वजनिक नहीं किया जाता। मामला आप के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है। यदि ऐसा किया गया है तो संबंधित व्यक्ति को नोटिस चेतावनी देकर उसे जवाब सवाल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static