जंगल में बेहोश मिली मादा तेंदुआ, जान जोखिम में डाल इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 09:07 AM (IST)

गोरखपुर(उप्र): महाराजगंज जिले में एक बीमार मादा तेंदुए की जान बचाने के लिए वन विभाग के 2 कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर उसे मोटरसाइकिल से वन विभाग के दफ्तर पहुंचाया।

वन रेंजर दया शंकर तिवारी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे दक्षिणी चैक रेंज में पोथा नाला के पास एक मादा तेंदुए को बेहोश हालत में पाया था। इसकी सूचना मिलने पर वह खुद अपने सहयोगियों डीपी कुशवाहा, वीरेंद्र और मुबीन अली के साथ मौके पर पहुंचे और प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह को जानकारी देने के साथ-साथ उनसे एक पिंजरा उपलब्ध कराने को कहा था ताकि तेंदुए को अस्पताल पहुंचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि पिंजरा मिलने में देर होने और तेंदुए की हालत बिगड़ती देख वह अपनी जान खतरे में डालकर इस जीव को मोटरसाइकिल पर लादकर करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित वन विभाग के कार्यालय ले गए, जहां से उसे पिंजरे में डालकर अस्पताल ले जाया गया। तिवारी ने बताया कि तेंदुए की हालत अब ठीक है और उसे अगले 2 दिन तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static