आखिर कैसे हो इलाज! देवरिया जिले के CHC और PCH पर 69 डाक्टरों की कमी, उप मुख्यमंत्री के दौरे से लोगों में जगी आस
punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 10:36 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सीएचसी और पीएसी पर डाक्टरों की कमी होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यहां 69 डाक्टरों की कमी बताई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) डा.सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले में कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 93 पीएसी और सीएचसी स्थापित किये गये हैं,जिसमें 16 सीएचसी, 64 पीएसी, 10 ब्लाक स्तर पर पीएसी और तीन अरबन क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 206 डाक्टरों की जगह है लेकिन वर्तमान समय में केवल 137 डाक्टर ही पोस्ट हैं। सीएमओ ने बताया कि इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर 69 डाक्टरी की कमी है।
गौरतलब है कि देवरिया जिला बिहार राज्य की सीमा से लगा है और यहां कभी इंसेफेलाइटिस बीमारी का प्रकोप बना रहता था। बीते तीन चार दशकों में इस बीमारी के प्रकोप से अभी तक यहां हजारों बच्चें असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं लेकिन करीब चार पांच वर्षों से यहां इस बीमारी पर करीब-करीब काबू पा लिया गया है। लोगों का कहना है कि जबसे प्रदेश में योगी सरकार ने काम करना शुरू किया है तबसे यह बीमारी धीरे-धीरे कम होती गई। लोगों ने इसका कारण बताते हुए कहा कि स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और ग्रामीण स्तर पर सरकार की अच्छी चिकित्सा व्यवस्था ने इंसेफेलाइटिस बीमारी का कमर तोड़ने का काम किया है।
देवरिया जिले के लोगों का कहना है कि गुरुवार को उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का आगमन यहां हो रहा है और लोगों को उम्मीद है देवरिया जिले में सरकारी डाक्टरों की कमी पर स्वास्थ्य मंत्री जरूर संज्ञान लेंगे।