कचरे की गाड़ी में शव ले जाने पर मानवाधिकार आयोग ने योगी सरकार को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 10:31 AM (IST)

लखनऊ/ नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बलरामपुर में कचरे के वाहन में एक शव ले जाने के मामले में उत्तरप्रदेश सरकार, पुलिस और बलरामपुर नगर निगम को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया।

एक बयान में बताया गया कि व्यक्ति की मौत उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला प्रखंड में एक सरकारी कार्यालय के पास हुई और उनके शव को नगर निगम के कर्मियों ने कचरे के एक वाहन में डाल दिया जबकि वहां कुछ पुलिसकर्मी खड़े होकर इसे देखते रहे। आयोग ने बलरामपुर नगर निगम के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश पुलिस के महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले में चार हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

बयान में कहा गया है कि उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्य सचिव सभी जिलों और नगर निगमों को पत्र लिखकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी करें कि सड़क पर अगर किसी को तुरंत चिकित्सकीय सहायता की जरूरत हो तो उस पर गंभीरता से काम किया जाए और शवों का मर्यादित तरीके से निस्तारण हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static