मानवता हुई शर्मसार: ठेले पर लाद कर ले जा रहे परिजन शव, नहीं मिली एम्बुलेंस

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 12:41 PM (IST)

 मऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी बड़ी बातें करती है परंतु धरातल पर इस से परे ही दिखाई पड़ता है। ऐसा ही ताजा मामला मऊ सामने आया है। जिसने मानवता को शर्मसार कर  दिया है। दरअसल, एक महिला ने जिले के महिला जिला अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया।  वहीं  बाद महिला की तबियत खराब होने लगी तो जबरन अस्पताल से महिला को रेफर कर दिया गया। परिजनों ने लाख प्रयास किया कि उसे एम्बुलेंस मिल जाए परंतु उसे एम्बुलेंस नहीं मिली। पीड़ित परिजनों किसी तरह ठेले पर लेकर कर जिला अस्पताल जा रहे थे इसी दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि यदि समय से एम्बुलेंस मिल जाती तो महिला की मौत नहीं होती।  वहीं परिजन दोनों शव को ठेले पर लादकर ले जाने को मजबूर हुए। इस तस्वीर से स्वास्थ्य व्यवस्था पर हर कोई सवाल उठा रहा है। 
PunjabKesari
बताते चलें कि हिंदी भवन के पास की रहने वाली सलमा को आज लेबर पेन उठने के बाद डिलीवरी के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अस्पताल में सलमा को मृत बच्चा हुवा । लेकिन शाम को जब सलमा को पेट में दर्द सहित अन्य परेशानी होने लगी तो जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर ने जबरदस्ती सलमा को अन्य हॉस्पिटल ले जाने के लिए जबरदस्ती रेफर कर दिया । सलमा की सास का आरोप है कि सलमा को खून की कमी थी डॉक्टरों ने कहीं अन्य अस्पताल में जाकर खून चढ़ाने की सलाह दी इस अस्पताल में खून नहीं है, और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सलमा को जबरन अस्पताल से बाहर कर दिया । अस्पताल से बाहर करने की वजह से सलमा की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी और सलमा की इलाज के अभाव में अस्पताल के गेट पर ही मौत हो गयी । वहीं महिला के परिजन सलमा की मौत के बाद एम्बुलेंस न मिलने पर ठेले पर ही लाद कर घर ले गए । जबकि मौत की सूचना किसी ने उच्च अधिकारियों को दे दी जिसके बाद जिला महिला अस्पताल पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट एवं सदर एस डी एम पहुच कर जांच में लग गए ।
PunjabKesari
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्याम नारायण दुबे ने बताया कि सुबह सलमा नाम की महिला अस्पताल आई थी । जिसका उपचार किया गया था लेकिन मृत बच्चे की डिलीवरी हुई थी । बच्चे की मां की हालत नाजुक हो रही थी लेकिन अस्पताल के लोगों ने बेहतर उपचार के लिए आज़मगढ़ भेज रहे थे एम्बुलेंस भी दिया जा रहा था लेकिन ये लोग नहीं ले रहे थे । फिर ये लोग अपने मरीज को कहीं और इलाज के लिए ले गए हैं फिर जब दोबारा आए हैं तो सलमा की मृत्यु हो गयी थी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static