शो के लिए जा रही थी थिएटर आर्टिस्ट … कैब को गाड़ी ने मारी टक्कर, ग्रेटर नोएडा में ‘हमारे राम’ नाटक की अभिनेत्री अदिति मुखर्जी की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:49 PM (IST)
Greater Noida News: गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें थिएटर आर्टिस्ट अदिति मुखर्जी की मौत हो गई। अदिति महिपालपुर स्थित अपने घर से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में होने वाले थिएटर कार्यक्रम के लिए निकली थीं। जानकारी के अनुसार, उन्होंने महिपालपुर से एक Uber कैब बुक की थी और उसी में बैठकर यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुईं।
इलाज के दौरान उभरती एक्ट्रेस अदिति की मौत
रास्ते में सफीपुर गांव के पास उनकी कैब को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अदिति गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत शारदा अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद देर रात उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान उड़ीसा की रहने वाली अदिति मुखर्जी के रूप में हुई है। वह दिल्ली के महिपालपुर में अपने भाई अरिदम मुखर्जी के साथ रहती थीं। हादसे की शिकायत अरिदम ने पुलिस को दी, जिसके बाद थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
‘हमारे राम’ नाटक में अभिनय कर रही थीं अदिति
अस्मिता थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर अरविंद गौर ने सोशल मीडिया पर अदिति के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अदिति अस्मिता थिएटर के 2022 बैच की प्रतिभावान और ऊर्जावान एक्ट्रेस थीं और हाल ही में वह ‘हमारे राम’ नाटक में अभिनय कर रही थीं। गौर ने बताया कि टक्कर से अदिति के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे अत्यधिक खून बह गया और उनकी जान नहीं बच पाई। उड़ीसा से अदिति के माता-पिता भी रात में दिल्ली पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सेक्टर-92 के श्मशान घाट में किया गया। थिएटर जगत ने अदिति को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

