शादी समारोह में सैकड़ों की भीड़, आयोजन करता पर 5000 का जुर्माना लगा

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 05:40 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिल के मिलक तहसील के जालिफ नगला के हाईवे स्थित बारात घर में एक शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ लग गई जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को पड़ी तो तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समारोह का आयोजन कराने वाले पर 5000 का जुर्माना लगा दिया। शादी समारोह में सैकड़ों लोग पहुंचे थे और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए बिना ही समारोह जारी था कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के चलते मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने आयोजन करता पर 5000 का जुर्माना लगा दिया।

इस संबंध में तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने बताया रात में सूचना प्राप्त हुई कि एमआर पैलेस में कोई शादी समारोह चल रहा है और वहां काफी संख्या में लोग उपस्थित है जो कि नियमों का उल्लंघन है।  उन्होंने बताया टीम के साथ मौके पर पहुंच कर महामारी अधिनियम एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दे दिए गये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static