पति ने पहले बेरहमी से पीटा, फिर पत्नी को दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी; महिला के हुए कई गर्भपात, पसली भी टूटी, परेशान बीवी ने उठाया ऐसा कदम
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 06:54 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पति की हैवानियत का रूह कपा देने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद निवासी महिला ने बताया कि उसने 24 वर्ष पूर्व जिला निवासी संदीप से प्रेम विवाह किया था। दिसके बाद पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दो बच्चे होने के बाद भी पति अपनी हरकत से बाज नहीं आया।
महिला ने मारपीट और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पति ने उसे धमकी दी कि समझौता नहीं किया तो उसकी अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जांच की। आरोप सही पाए जाने पर महिला के पति के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि मारपीट में महिला के कई गर्भपात भी हो गए। साथ ही उसकी पसली भी टूट गई थी।
महिला ने आगे बताया कि ससुरालियों ने भी पति के उत्पीड़न में उसका साथ दिया। पति उसे मानसिक रोगी दिखा पागल घोषित करने का प्रयास करने लगा। साथ ही रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद बच्चों संग वह किराए के मकान में रहने लगी।