होटल में किसी गैर मर्द के साथ है पत्नी, सुनते ही आगबबूला हुआ पति, लोहे की रॉड से धुन दिया किसी और शख्स को...बरसाए लात-घूंसे; इधर ''सोनू'' की पिटाई...उधर युवती प्रेमी संग भागी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 07:34 PM (IST)

झांसी : यूपी के झांसी से एक सनसनीखेज और अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जिस पर पुरानी कहावत 'खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना' एकदम सटीक बैठती है। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक पति को अपनी पत्नी के होटल में कथित तौर पर प्रेमी संग होने की सूचना मिली। जिससे पति आगबबूला हो गया और गलतफहमी में एक निर्दोष युवक को ही पत्नी का प्रेमी समझकर पीट दिेया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं।

इधर युवक की पिटाई...उधर पत्नी प्रेमी संग भाग निकली
पीड़ित युवक की पहचान सोनू उर्फ प्रमोद आर्य के रूप में हुई है। सोनू ने बताया कि वह किसी काम से होटल गया था। उसी दौरान प्रेमी संग होटल आई युवती का पति और ससुराल वाले वहां पहुंच गए। पत्नी ने डरकर सोनू से होटल से बाहर निकलने में मदद मांगी। सोनू जब महिला की बाहर निकलने में मदद कर रहा था तभी उसका पति मुकेश आर्य वहां आ धमका और गलतफहमी में सोनू को ही अपनी पत्नी का प्रेमी समझ लिया और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती के पति ने सोनू पर जमकर लात-घूंसे भी बरसाए। इस बीच महिला और उसका वास्तविक प्रेमी मौके से भाग निकले।

मुकेश ने सोनू के पिता और भाई पर भी किया हमला 
गुस्से से बेकाबू पति मुकेश आर्य जब सोनू को बेरहमी से पीट रहा था तब उसके पिता और भाई उसे बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। तीनों घायलों को तत्काल मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। 

क्या कहती है पुलिस ? 
इस मामले को लेकर सीओ मऊरानीपुर मनोज कुमार का कहना है कि जयंती पैलेस के पास गलतफहमी के चलते प्रमोद को राजेश, मुकेश और अन्य लोगों ने मारा पीटा। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही भारतीय दंड संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static