पत्नी को बचाने के लिए बाघ से भिड़ा पति, हमला कर उतारा मौत के घाट, वन विभाग से उलझे ग्रामीण

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 06:44 PM (IST)

उत्तर प्रदेश (लखीमपुर खीरी) : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे फुलवरिया गांव में एक बाघ ने एक महिला पर हमला कर उसकी गर्दन तोड़ दी। महिला को बचाते हुए गुस्साए पति ने बाघ को मौत के घाट उतार दिया। 

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात पलिया कोतवाली के बाहर यह बाघ घूम रहा था। घूमते-घूमते बाघ फुलवरिया गांव पहुंच गया। यहां बाघ ने गांव निवासी रतनलाल की पत्नी पर हमला कर दिया। बाघ के जानलेवा हमले से अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में रतनलाल ने लाठी से बाघ पर ताबड़तोड़ वार करा। पत्नी को छुड़ाने के लिए करीब आधे घंटे तक लड़ता रहा। कुछ देर में बाघ ने महिला को छोड़ दिया और युवक पर झपट पड़ा। 

बाघ के हमले से युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन हार नहीं माना। रतनलाल ने तब तक शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया। लाठी-डंडे लेकर पहुंची भीड़ ने बाघ को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बाघ के चेहरे को गाड़ी से कुचल दिया। बता दें कि बाघ के हमले से घायल महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया हॉस्पिटल में भर्ती है। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

घटना का पता चलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। दुधवा बफर जोन के पलिया वन क्षेत्र अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ की मौत हो गई है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static